Posts

Showing posts from October, 2019

चीन को लेकर अमरीका ने भारत को किया आगाह- पाँच बड़ी ख़बरें

अमरीकी पैसिफिक फ्लीट कमांडर ने मंगलवार को कहा कि विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता कम नहीं हो रही है. दक्षिण चीन सागर वैश्विक कारोबार का अहम रूट है. कहा जा रहा है कि चीन की बढ़ती आक्रामकता के कारण कई देशों पर रणनीतिक असर पड़ेगा. एडमिरल जॉन एक़्यूलिनो भारत में हैं और उन्होंने भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह के अलावा कई अधिकारियों से मुलाक़ात की. एडमिरल जॉन ने कहा कि उन्होंने एडमिरल सिंह से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत करने को लेकर बात की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एडमिरल जॉन ने पत्रकारों से कहा, ''अमरीका और भारत की ज़रूरतें साझी हैं. हमें इसे लेकर कोई दुविधा नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का पालन होना चाहिए और दक्षिण चीन सागर में भी ऐसा ही होना चाहिए.'' एडमिरल जॉन हवाई बेस्ड पैसिफ़िक फ्लीट के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में सैन्य ठिकाना विकसित कर रहा है और इससे कई देशों को ख़तरा है और इनमें से कई अमरीका के सहयोगी हैं.'' दक्षिण चीन सागर पर ताइवान, वियतनाम, फिलीपीन्स,