Posts

Showing posts from August, 2018

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी के जिन वादों की हवा निकल गई

भाइयों बहनों, मैंने सिर्फ़ देश से 50 दिन मां गे हैं. 50 दिन. 30 दि संबर तक मुझे मौक़ा दीजिए मेरे भाइयों बहनों. अगर 30 दिसंबर के बाद कोई कमी रह जाए, कोई मेरी ग़लती निकल जाए, कोई मेरा ग़लत इरादा निकल जाए. आप जिस चौराहे पर मुझे खड़ा करेंगे, मैं खड़ा होकर..देश जो सज़ा करेगा वो सज़ा भुगतने को तैयार हूं." ये शब्द भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही हैं. आठ नवंबर, 2016 को रात आठ बजे नोटबंदी की घोषणा करके 500 और 1000 के नोट के चलन को रोकने के ठीक पांच दिन बाद वे गोआ में एक एयरपोर्ट के शिलान्यास पर नोटबंदी के बारे में बोल रहे थे. लेकिन एक साल और नौ महीने के बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या मोदी के नोटबंदी से जुड़े सभी दावों की हवा निकल गई है? नोटबंदी को लागू करने से देश को क्या फ़ायदा हुआ ये सवाल आम लोगों से लेकर सियासी गलियारे में तैर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से नोटबंदी की कामयाबी को लेकर कोई दमदार दलील अब तक सामने नहीं आई है. 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से होने वाले फ़ायदों में काले धन से लेकर चरमपंथ और आतंकवाद पर अंकुश लगाने

南亚国家呼吁达成具有法律效应的气候协议

南亚国家声称目前已遭受气候变化带 来的严重影响,并 呼吁全球领导人在2015年前达成具有法律约束力的气候协议。 南亚国家于本周在加德满都召开的南亚区域合作联盟( )峰会上发出上述呼吁。 在SAARC峰会上,南亚国家发表了一份联合宣言(包含35点内容),强调了气候变化对南亚地区构成了严重威胁。宣言声称:“国际社会迫切需要在2015年底之前要么达成另一份议定书,要么达成一项适用于所有缔约国的具有法律效力的议定成果。”   是一个区域性组织,其成员国有8个,包括孟加拉国、不丹、印度、马尔代夫、尼泊尔、巴基斯坦、斯里兰卡和阿富汗。中国一直希望能够加入这一组织,但至今仍遭到印度的强烈反对。直到目前,中国和缅甸均为这一组织的观察员。 呼吁发出一周后,联合国秘鲁利马气候变化峰会即将召开。此次利马峰会对2015年巴黎气候大会达成新的全球气候协议可谓至 关重要。而根 据联合国规定,南亚国家属于发展中国家和最不发达国家群体,多年来,南亚国家也一直在重申这一立场。 有评论人士认为,在SAARC宣言中明确提及联合国谈判具有重大的意义。这表明在利马峰会召开前夕,尽管发达国家和发展中国家的争辩愈演愈烈,这些南亚国家并不愿意改变自己的立场。在其宣言中也声称:“巴黎大会上达成的气候协议应坚持以《联合国气候变化框架公约》()下共同但有区别的责任原则、各自能力原则、公平原则为基础。” 各国政府一致认为,必须通过合并现有的4个区域中心(分别位于马尔代夫、孟加拉国、不丹和印度)来建立一个灾害控制与环境保护中心,从而加强各国在预防灾害和气候变化方面的合作。尼泊尔总理柯伊拉腊表示:“我们意图通过建立灾害控制与环境保护中心来有效地保护南亚环境和应对自然灾害。中心所在地将稍后选定。”中国四部委近日发布了联合通知,提出在全国开展28个县市开展“多规合一”试点。试点在较为发达的东部、欠发达中西部都有分布。 中科院南京地理与湖泊研究所陈雯博士说,当前这份《关于开展市县“多规合一”试点工作的通知》,是指将多个规划协调 统一,绘制在一个可 以明确边界的市域蓝图上,以解决当前各类规划内容冲突、难以衔接、编制体系不清晰等问题。目前试点合一的规划包括:发改委的”国民经济和社会发展规划”、国土资源部的“土地利用规划”、住建部的“城乡规划”,以及环保部的“生态环境保护规划”。 同济大学城市规划设计院的

基础四国拒绝在气候谈判上做出让步

第十八次“基础四国”气候变化部长级会议于本周在印度新德里举行。巴西、南非、印度和中国作为基础四国统一战线并重申了在气候谈判中的立场。 发达国家一度期望基础四国能够透露哪 怕一丝口风, 愿意在2020年前做出具有法律约束力的减排的承诺,但是目前还没有这方面的迹象。 相反,在持续两天的会议接近尾声时,东道国印度环境森林和气候变化部长普拉卡什·贾瓦德卡尔阁下强调“发达国家应该言出必行”并做出进一步的减排承诺。 这四个最大的发展中国家部长们发表联合声明,对迄今仍缺乏任何关于发达国家到2020年每年提供1000亿美元的清晰路线图表示失望。这一承诺由2009年时任美国国务卿希拉里·克林顿在哥本哈根气候峰会上做出。按计划,该项资金将交由绿色气候基金()管理,为发展中国家温室气体减排和适应气候变化 提供长期资助 。基金早已建立,但资金并未到位,甚至连资金如何筹集都还是个未知数。 贾瓦德卡尔呼吁立刻对绿色气候基金进行大规模注资,并强调说,“人们必须都有所贡献”。联合声明中指出,“发达国家应该根据其历史责任,依照气候变化趋势的最新科学依据和政府间气候变化专门委员会()第五次评 估报告,带头应对气 候变化。” IPCC第五次评估报告最近再次指出,人类活动导致了气候变化,从而影响到全球农作物产量,造成海平面上升,干旱、洪涝和风暴等自然灾害愈加频发、破坏强度增大。上千位来自世界各地的科学家参与了报告的编制。他们亦重申,二氧化碳依然是导致全球变暖和气候变化的主要温室气体,过多的二氧化碳主要来自火电厂,其他工业活动和机动车辆。 基础四国部长在声明中还强调,德班平台特设工作组(简称德班平台)谈判的过程和结果必须全面遵守公平原则、“共同但有区别的责任”原则和各自能力原则。 借助德班平台,发达国家一直敦促发展中国家做出具有受法律约束力的减排承诺。也就是说,他们意图摆脱《京都议定书》的规定。而根据《京都议定书》,仅发达国家有减少温室气体排放的义务。 以美国为领导的发达 国家一直在向其 他国家政府施压,希望他们尽早将减排计划,即“国家自主确定的减排预期”()提交给联合国气候变化框架公约()秘书处。作为回应,基础四国的部长称,考虑到社会与发展需求,发展中国家“自主确定的减排预期”还将以“发达国家提供资金、技术和能力建设支持的程度为前提 当被问及印度是否会在截止日期前提交其

'नरेंद्र मोदी मेरे भाई हैं और ये रिश्ता बहुत पुराना है'

प्रिय प्रधानमंत्री के रूप में देखा है. लेकिन इस रक्षाबंधन पर हम आपकी मुलाक़ात कराते हैं नरेंद्र मोदी की मुहंबोली बहन क़मर मोहसिन शेख से. प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधने के बाद बीबीसी से रुबरू हुईं क़मर बताती हैं कि वो 'मोदी को उस दौर से राखी बांध रही हैं जब वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक सामान्य कार्यकर्ता थे'. क़मर पाकिस्तान में पैदा हुईं. वहीं पढ़ी लेकिन एक हिंदुस्तानी से शादी के बाद से वो भारत में रह रही हैं. हालांकि, उनके दिल में पाकिस्तान की यादें ताज़ा हैं और वो चाहती हैं कि 'दोनों मुल्क़ों में अमन कायम हो.' ख़ालिस उर्दू में शेर सुनाने वाली क़मर मोहसिन शेख़ बताती हैं कि वह पीएम मोदी को बीते कई सालों से राखी बांध रही हैं लेकिन आज भी व्यक्तिगत रूप से मोदी जी वैसे ही व्यक्ति हैं जैसे वो पहले हुआ करते थे. प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी एक याद को साझा करते हुए क़मर ने बताया, "एक बरस जब मैं नरेंद्र भाई को राखी बांधने दिल्ली आई तो उन्होंने मुझे देखते ही हंसते हुए क हा कि...'अरे, क़मर तु म तो टीवी पर छाई रहती हो, स्टार हो गई हो.' फिर वह मेरे ब

केरल से ग्राउंड रिपोर्ट: 'यक़ीन नहीं हो रहा कि मैंने माता-पिता को खो दिया है'

भूस्खलन में मैंने अपने माता-पिता को खो दिया. मैं उनका अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकी." 46 बरस की शाली ने अपना दर्द कुछ इसी अंदाज़ में बयान कि या. शाली क़ुदरत के उस कोप से पीड़ित हैं जिसे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन साल 1924 के बाद राज्य की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बता चुके हैं. शाली से हमारी मुलाक़ात इडुक्की के बाढ़ राहत कैंप में हुई. इस कैंप में पांच सौ से ज़्यादा लोगों ने शरण ली हुई है. कुंजाक्कुझी इलाके में हुए भूस्खलन में शाली के माता-पिता इलिक्कुट्टी (60) और अगस्ती (65) की मौत हो गई. यहां 11 अन्य लोगों ने भी जान गंवा दी. शाली का घर केरल के इडुक्की ज़िले में है. ये इलाका ख़ूबसूरत पहाड़ियों से घिरा है. इसलिए वो बारिश के मिज़ाज से वाकिफ़ हैं. वो कहती हैं, "बारिश के दौरान गांव में अंधेरा छा जाता है और इस के बाद बूंदें गिरती हैं. लेकिन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर कभी असर नहीं होता. ये मॉनसून की बारिश होती है. उस दौरान हम घर में ही रहते हैं. पहले भी कुछ जगहों पर हमेशा ज़मीन धंसती थी, लेकिन हम कभी भूस्खलन से प्रभावित नहीं हुए थे. जब मॉनसून की विदाई होती ह

दुनिया में हर जगह एक जैसे हैं सासू मां के खट्टे-मीठे ताने

सासू मां के साथ होने वा ली खट्टी-मीठी नोक-झोंक हर औरत की जिंदगी का अहम हिस्‍सा होती है। खास बात यह है कि यह किस्‍सा सिर्फ हिंदुस्‍तानी महिलाओं की जिंदगी का ही हिस्‍सा नहीं है, बल्‍कि दुनिया के अन्‍य देशों की औरतें भी इसी तरह की घटनाओं से दो चार होती हैं। यह खुलासा हुआ है ब्रिटेन की लोकप्रिय पेरेंटिंग वेबसाइट मम्‍सनेट पर आए कमेंट से। इस वेबसाइट पर आए कमेंट से साबित होता है कि सासू मां के बारे में बहुओं का डर गलत नहीं है। मम्सनेट पर कुछ महिलाओं ने खुलासा किया कि उनके पति वक्‍त-बेवक्‍त दिए जा रहे अपनी मां के तानों पर की तरफ ध्‍यान ही नहीं दे पाते हैं। कई बार तो इसे स्‍वस्‍थ बातचीत का हिस्‍सा मान लेते हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके बनाए खाने से लेकर उनके कपड़ों और रिश्‍तेदारों तक पर सासू मां की टिप्‍पणि जरूर होती है। मम्‍सनेट पर सिलेसिलेवार कमेंट की शुरुआत तब हुई जब एक महिला ने अपनी सासू मां के तानों का जिक्र किया। इसके बाद तो जैसे कमेंट की बाढ़ आ गई, हर किसी के पास नोकझोंक का कोई न कोई किस्‍सा जरूर था। एक महिला ने बताया कि कैसे उसकी सासू मां ने उसकी सगाई के बाद क