Posts

Showing posts from September, 2018

एशिया कप: बांग्लादेश फ़ाइनल में पहुंचा, हारकर बाहर हुआ पाकिस्तान

अबुधाबी में ए शिया कप के सुपर-4 मु क़ाबले में बुधवार देर रात बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद अब यह साफ़ हो चुका है कि शुक्रवार को हो ने वाले फ़ाइनल में अब भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 39 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पाकिस्तान को जीत के लिए 240 रन बनाने थे. पाकिस्ता नी टीम के लिहाज़ से य ह स्कोर ख़ासा बड़ा नहीं माना जा रहा था लेकिन उसकी शुरुआत ख़ासी अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर फ़ख़र ज़मां एक रन बनाकर मेहदी हसन मिराज़ की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ़ से इमाम उल हक़ ने 83 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से कोई उनके साथ लंबे समय तक नहीं टिक सका. शोएब मलिक (30) और आसिफ़ अली (31) ने क्रीज़ पर थोड़े समय उनका साथ दिया लेकिन वह भी आउट हो गए. टीम की रन गति जैसे-तैसे आगे बढ़ रही थी और उसे जीत की भी उम्मीद थी लेकिन 41वें ओवर में इमाम उल हक़ टीम के 167 रन के स्कोर पर महमुदुल्लाह की गें द पर स्टंप आउट हो गए. इसके बाद टीम की रन गत

夏季极端天气肆虐全球

由于世界 各地破纪录的 热浪和其他极端天气事件,今年夏天将被我们铭记。对某些人来说,这个时刻让他们真正相信极热天气将更加常见,会成为他们未来的一部分,因为他们亲眼目睹炎热的天气直接或间接地造成数以千计的死亡。 极端之夏 在中国,弥漫全球的热浪打破了北京的记录,达到 了39摄氏度,是50 年来的最高纪录。与此同时,7月22日以来西北宁夏回族自治区的贺兰山地区连降暴雨,超过5200位当地居民被疏散。 本周,林火在希腊造成80多人死亡。今夏惊人的干旱将植被都变成了易燃的干柴,时速124公里的狂风大大助长了林火的气焰,使其“每分钟都在改变着方向”。 英国的夏季以多雨著称,但今年高温造成的火灾已经创造了消防部门的记录。7月,下议院环境审计委员会警告说:“如果政府不采取任 何行动,到2 050年每年英国将会有 人死于炎热。” 气候变化是元凶吗? 东安格利亚大学的 气候变化科 学与政策教授科林·勒·克勒说:“有多项研究已经将人为气候变化与自然循环区分开来。这些研究表明,迄今世界很多地方发生热浪的风险因气候变化增加了一倍多。”气候学家们一直强调未来热浪将更加频繁、更加猛烈。 “我们知道,自前工业化时代以来地球的温度已经升高了1摄氏度左右 ;我们也知道, 如果这些热量进入自然系统,热浪很可能会更加极端。”英国气象局发言人格雷厄姆·玛齐说。 但是,热浪不能简单地全怪气候变化,科学家们已经从气象学的角度对这些错综复杂的根源做出了解释。 卡迪夫大学的 气候变化影响 研究员玛丽·埃克斯罗姆将欧洲天气的变化归因于一股减弱的喷流,正是它影响了地表的天气。 她说:“如今伴随着我们的是一股非常弱的气流和一个中欧上空的高压系统。这个高压系统阻断了来自大西洋的各种天气系统,将其推向北方而不是让其向东朝着欧洲的方向移动。” 世界气象组织发言人克莱尔·纳里斯也把矛头指向洋 流的暖化,“这是有记录 以来最热的一个拉尼娜年”。 尽管都知道极热天气要来,但各国似乎并未做好准备。 比如,世界气象组织的保罗·鲁迪说,最近的天气形态与政府间气候变化专门委员会等机构预测的排放增长的气候影响高度一致。热浪愈演愈烈与人为气候变化的关系确信无疑。这早就被预测到了,而且预测结果正一一兑现。寒流的减少和降雨量增加也是一样。(国际气象组织 的 )其他工作也在进行中 。”—— 加文·

क्या 36 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच शास्त्री?

बॉलीवुड सेलेब्स और क्र‍िकेट जगत के सिता रों के बीच हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है. कभी ये रिश्ते गॉसिप से आगे नहीं पहुंचे तो कई रिश्तों ने मुकाम पाया. ऐसे बहुत से कपल हैं जिन्होंने शादियां कीं. अब बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़ी एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कोच रव‍ि शास्त्री एक बॉलीवुड हीरोइन के साथ रिलेशनशिप में हैं. ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि इरफ़ान के साथ ‘लंच बॉक्स’ और अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्म करने वाली निमरत कौर हैं. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 36 साल की न‍िमरत कौर रव‍ि शास्त्री के साथ दो साल से र‍िलेशन में हैं. वैसे दोनों ने अपनी इस रिलेशनशिप की भनक तक किसी को नहीं लगने दी है. सवाल हो रहा है कि कैसे ये दोनों स्टार एक-दूसरे से मिले? ये आसानी से याद नहीं आ रहा कि कब ये दोनों सितारे साथ-साथ दिखें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सितारों की मुलाकात 2015 में जर्मन लग्जरी कार की लॉन्चिंग के दौरान हुई थी. कहा जा रहा है कि इसी इवेंट में दोनों की मुलाकात प्रेम कहानी में बदल गई. वैसे रव‍ि शास्त्री ने 2012 में 22 सा